अपराध

सोनौली सीमा पर 5 करोड़ रुपए की चरस की खेप के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, पिट्ठू बैग में लेकर भारत में प्रवेश करते समय हुआ गिरफ्तार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भारत नेपाल के सौनौली सीमा पर गुरुवार को एक नेपाली युवक के पास से करीब दस किलो चरस बरामद हुई है। नेपाली युवक सरहद पार कर भारत में प्रवेश कर रहा था इसी दौरान एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक पिट्ठू बैग में चरस को भरकर आ रहा था।  अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में सोनौली थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया की सरहद पर आज एक 24 साल का नेपाली युवक को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से नौ किलो नौ सौ ग्राम चरस की खेप बरामद हुई है। एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई है की ये चरस की खेप भारत में कहां लेकर जा रहा था।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : घुघली में रहस्यमयी मौत: जली हालत में मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका